Happy Birthday wishes for brother in Hindi shayari
Happy Birthday wishes for brother in Hindi shayari This is what you were searching for? you have come to the right place why late click here.
”जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे काऊंगा,
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का जब किसी रोज मैं चुका सकूं तुम्हारे एहसानों का कर्ज,
आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो भैया।”
”मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफ़र
भी तुम ही हो, मेरे लिए हर पल रहते हो फिक्रमंद।
खुशनसीबी है मेरी की तुम सा भाई मिला मुझे।”
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
”हर बार तुम्हारे जन्मदिन पर पुरानी यादों के चिराग रोशन हो जाते हैं,
यादों के जुगनू पलकों की कोर में टिमटिमाने लगते हैं,
आओ तुम्हारे इस जन्म दिन पर फिर से रोशन करें यादों के उन चिरागों को।
”हैप्पी बर्थ डे ब्रदर
Bhai hota hai sabse khaas,
uske bina jindagi hoti hai udaas,
Kabhi nahi kaha maine lekin,
Bhai ka sath ha bahut anokha ehsaas,
Jo lata hai hamesha khushiyan paas.
Happy birthday my brother.
ज़िन्दगी का जो सबक तूने मुझे सिखाया है,
मां बाप के बाद तुम्ही हो जिसने मुझे आदमी बनाया है,
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दुसरा कोई नही,
तुम्हारे जनम दिन पर दुआ है मेरी की ,
सलामत रहे तुम्हारी सारी ज़िंदगी।
दोस्त भी हो तुम,
सहारा भी हो तुम।
जीवन के इस सफ़र में हमसफ़र भी हो तुम,
मेरे लिए हर पल करते हो चिंता,
खुशनसीबी है मेरी कि
तूम जैसा प्यारा भाई है मेरा
भाई है ये दिन बहुत खास,
लेके स्पेशल वाला केक
तू जाना मेरे पास,
मानायेंगे हैप्पी बर्थडे टू माय ब्रदर
Part 2 Happy Birthday wishes for brother in Hindi shayari
ख़्वाहिशों के समुन्द्र में सब मोती तेरे नसीब हो,
तुम्हारे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हर दम क़रीब हो,
कुछ यूँ उतरे तुम्हारे लिए बरक़तों का मौसम,
की तेरी हर दुआ, हर खवाहिश क़ुबूल हो।
चेहरा तुम्हारा खिला रहे हमेशा गुलाब की तरह,
नाम तुम्हारा रोशन रहे हमेशा सितारों की तरह,
दुःख में भी आप हमेशा हँसते रहो फूलों की तरह,
क्या पता कल हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह.
न गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तू सलामत रहे बस यही दुआ करता हूँ।
ख़ुशियों के एक संसार लेकर आएंगे।
पतझड़ में भी बहार लेकर आएंगे।
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
ज़िन्दगी से साँसे उधार लेकर आएंगे,
भैया आपको जनम दिन की हार्दिक शुभ कामनायें।
पूरी हो दिल की हर ख़्वाहिश तुम्हारीयही है उस खुदा से गुज़ारिश हमारी ..!!
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ ढेर सारी
1 thought on “Happy Birthday wishes for brother in Hindi shayari”